जामताड़ा में साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड के साथ 1 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
जामताड़ा:बड़ी खबर जामताड़ा से है जहां पुलिस ने 377 फर्जी सिम कार्ड के साथ 1 साइबर अपराधी को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि एसपी राजकुमार मेहता को गुप्त सूचना मिली कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर-कालाझरिया रोड के दक्षिण ग्राम मुर्गाबनी स्थित तालाब के पास साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था. इसी सूचना पर साइबर अपराध थाना की पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की जहां से 40 वर्षीय अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि साइबर अपराध सिंडिकेट के रूप में ये लोग काम करते हैं जिसमें फर्जी सिम और ए०टी०एम० कार्ड फर्जी तरीके से लाकर खुद भी इस्तेमाल करते हैं तथा फिसिंग द्वारा साइबर अपराध करने वालों को 15 सौ से 25 सौ रुपए में बेचते हैं.
इस अपराध में शामिल अकबर अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है,जिसके पास से दो फर्जी मोबाइल,377 अवैध सिम,3 ए०टी०एम० कार्ड,एक आधार कार्ड,एक इंडिगो फ्लाइट का टिकट भी प्राप्त हुआ है.
गिरफ्तार व्यक्ति फ्लाइट से असम जाते हैं और वापस सैंकड़ों मोबाइल सिम कार्ड लेकर ट्रेन से वापसी करते हैं. यह व्यक्ति पहले भी साइबर अपराध के जुर्म में जेल जा चुके हैं.
जामताड़ा से शशि जोशी की रिपोर्ट--