जमशेदपुर में दिशा की बैठक आयोजित : सांसद विद्युत वरण महतो ने पदाधिकारियों से कहा- जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर करें कार्य

Edited By:  |
jamshedpur mai disha ki baithak aayojit

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागारजमशेदपुर में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसदविद्युतवरण महतो की अध्यक्षता में हुई. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय,बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती,पोटका विधायक संजीव सरदार,जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत अन्य विधायकगण के प्रतिनिधि,प्रखंड प्रमुख समेत पदाधिकारियों में पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान,एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.

बैठक में पूर्व के'दिशा'की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों के साथ अनुपालन एवं प्रगति प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई. सांसद,जमशेदपुर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करें तथा जनहित में योजना विलंब न हो और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो,इसके लिए संवेदकों की जवाबदेही तय करें,योजनाओं का कियान्वयन ससमय हो,इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करायें.

समीक्षा के क्रम में पाइपलाइन जलापूर्ति,सोलर जलमीनार,चापाकल अधिष्ठापन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ आमलोगों तक निर्बाध रूप से पहुंचाने तथा सभी योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया. साथ ही,तकनीकी दिक्कतों या छोटी-मोटी समस्याओं के कारण किसी योजना में पेयजलापूर्ति बाधित होती हो तो तत्काल ठीक कराने और आवश्कतानुरूप विभाग से समन्वय बनाकर बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का निर्देश दिया गया. पेयजल संबंधी शिकायतों का समाधान के लिए शिकायत पंजी की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---