जमशेदपुर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस : मंत्री रामदास सोरेन ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 02:20 PM(IST)
जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में झंडा फहराया. इस मौके पर समारोह में डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग,कई प्रमुख अधिकारी और अतिथि उपस्थित रहे. समारोह के दौरान मुख्य परेड का आयोजन किया गया, जिसके बाद आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना किया और देश के वीर जवानों को भी याद किया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--
}