जमशेदपुर में करंट लगने से मादा हाथी की मौत : वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी

Edited By:  |
jamshedpur mai current lagne se mada hathi ki maut

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां चाकुलिया में बाडामारा पंचायत के ज्वाला भांगा गांव के पास विद्युत तार की चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.


घटना के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि करंट लग जाने से हाथी की मौत हो गई. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची है. जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बाडामारा पंचायत के ज्वाला भांगा गांव के पास खेत में पड़ा विजली तार के संपर्क में आने से मादा हाथी की मौत हो गई.