जमशेदपुर में 118 परिवार को सामाजिक बहिष्कार : पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
जमशेदपुर : जिले के डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के संथाल जनजाति के करीब 118 परिवारों को सामाजिक बहिष्कार किए जाने को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा है कि डुमरिया के 11 गांवों के सामाजिक बहिष्कृत परिवार गुरुवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय में पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषी प्रधान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित लोगों ने यह भी कहा कि गांव के प्रधान छोटे मोटे बात को लेकर लोगों को सामाजिक बहिष्कार कर देते हैं. गांव से पानी पीने नहीं देते हैं. दुकान से सामान लेने नहीं देते हैं. मृतक व्यक्ति को शव दफन करने नहीं देते हैं. सामाजिक बहिष्कार के कारण हम सभी परिवार विभिन्न सामाजिक परंपरा और रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठानों से वंचित हैं. इसलिए बहिष्कृत परिवार के लिए प्रखंड स्तरीय एक ग्राम प्रधान बनाने की मांग हमलोग कर रहे हैं.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--