जमीन विवाद में हुई थी घटना : हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपी व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
jamin  vivad mai huai thi ghatna

बेगूसराय: बड़ी खबर बेगूसराय से जहां हत्या के मामले में पुलिस ने 3 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में एक व्यक्ति का शव बगीचा से बरामद किया गया था. परिजनों ने तीनों लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था.

बताया जा रहा है कितेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार में फरवरी माह में60वर्षीय राम सागर साह का शव बगीचा से बरामद किया गया था. इसमें परिजनों के द्वारा वार्ड नंबर14निवासी3 व्यक्तियों परहत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद आज तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों का आरोप था कि जमीन विवाद को लेकर तीनों भाइयों के द्वारा रामसागर साह की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. पहले भी आरोपियों के द्वारा कई बार मृतक के साथ मारपीट की गई थी. फिलहाल तेघड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार तीनों भाइयों को सदर अस्पताल में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी ने कहा कि उन्हें मृतक के परिजनों के द्वारा जान बूझकर हत्या के केस में फंसाया गया है.