जहानाबाद मंडल कारा में कैदी की मौत : परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, सदर अस्पताल में किया हंगामा

Edited By:  |
jahanabad mandal kara mai kaidi ki maut

जहानाबाद : बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है जहां जिले के काको स्थित मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा कर फिलहाल मामला शांत कराया है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक प्रमोद चौधरी अरवल जिला के मदन सिंह के टोला गांव का रहने वाला था. वह 8 सितंबर को शराब पीने के मामले में पकड़ा गया था जिसे जांचोपरांत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. इसके बाद परिजनों को गुरुवार को अहले सुबह पता चला कि प्रमोद चौधरी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जब परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे तो प्रमोद चौधरी को मृत देखकर आग बबूला हो गया और हंगामा करने लगे. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि कैदी प्रमोद चौधरी के मौत को लेकर जहानाबाद के जेल सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि 8 तारीख को रात में शराब पीने तथा शराब बरामदगी के मामले में मंडल कारा में आया था जिसके बाद से ही इसके हाथ पैर में कंपन था. इसको अल्कोहलिक सिंपटम कहा जाता है. जब इसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान प्रमोद चौधरी की मौत हुई है. मौत के बाद फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या है.

जहानाबाद से चंदन मिश्रा की रिपोर्ट--