IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मो. शमी की वापसी, ध्रुव जुरेल की भी एंट्री
IND vs ENG :इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गये हैं।
लंबे अंतराल बाद मो. शमी की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में ओपनर यशस्वी जायसवाल को रेस्ट दिया गया है और एकबार फिर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जगह मिली है। बड़ी बात ये है कि स्पीडस्टर मो. शमी की भी लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। मो. शमी 2023 के वन-डे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे। वे 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं।
इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने इस टी20 सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना है। वहीं, संजू सैमसन फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह शामिल किया गया है, जो साउथ अफ्रीका टूर पर टी20 टीम का हिस्सा थे। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रमनदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टी20 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। बैटिंग ऑलराउंडर रियान पराग चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
| |
— BCCI (@BCCI)
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद