IND vs ENG T20 World Cup Semi Final: : भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल आज, जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी
Edited By:
|
Updated :27 Jun, 2024, 12:22 PM(IST)

खेल डेस्क:भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 27 जून को सेमीफाइल खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप-2 से सामने आई हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, गयाना में सुबह मैच के दौरान 70 प्रतिशत बारिश और 28 प्रतिशत तूफान की संभावना जताई गई है.इस बीच गयाना का तपमान 31 डिग्री सेल्सियलस के आसपास रह सकता है. ऐसे में बारिश मैच में रुकावट डाल सकती है.
फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे होगा. साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गई.
साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. अफ्रीकी टीम ने पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.