Bihar Politics : बिहार में निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया बड़ा 'खेला', किसी का किया बेड़ा गर्क तो किसी की लगा दी नैया पार

PATNA :लोकसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गये हैं। रिजल्ट सामने आने के बाद एकतरफ जहां I.N.D.I.A गठबंधन में मंथन का दौर जारी है तो दूसरी तरफ NDA में सरकार बनाने की कवायद के साथ-साथ BJP में चिंतन का भी दौर शुरू हो गया है कि आखिर कैसे बीजेपी बहुमत की दहलीज के पास आकर ठिठक गयी।
बिहार की बात करें तो यहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने एकतरफ जहां बड़ी पार्टियों का बेड़ा गर्क किया है तो दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवारों ने दूसरे प्रत्याशियों की नैया को पार भी लगाया है। सियासी पंडितों की माने तो इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स ने काराकाट, बक्सर, सीवान, झंझारपुर, पूर्णिया और नवादा में बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ा है।
काराकाट लोकसभा सीट
काराकाट की बात करें तो यहां निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह ने ताल ठोककर NDA प्रत्याशी की जीत की उम्मीदों को उसी वक्त धूमिल कर दिया था। अब चुनावी नतीजों में इसकी स्पष्ट झलक दिखायी पड़ रही है कि कैसे पवन सिंह ने NDA प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा का संसद पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया।
काराकाट लोकसभा सीट पर CPI-ML प्रत्याशी राजा राम सिंह की जीत हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो राजा राम सिंह की जीत में बड़ी भूमिका निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की रही है, जिन्होंने 2 लाख 74 हजार 723 वोट लाकर NDA प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को नुकसान पहुंचा दिया।
इस सीट पर विजयी प्रत्याशी राजा राम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह को 1 लाख 5 हजार 58 मतों से पराजित किया है। दूसरे नंबर पर रहे पवन सिंह को कुल 274723 वोट मिले। वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा को कुल 2 लाख 53 हजार 876 मत मिले थे। वहीं, राजा राम सिंह को 380581 वोट प्राप्त हुए थे।
बक्सर लोकसभा सीट
बक्सर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व IPS ऑफिसर आनंद मिश्रा ने बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के सपनों पर पानी फेर दिया। इन दोनों प्रत्याशियों की लड़ाई में तीसरा यानी आरजेडी प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बाजी मार ली। बक्सर सीट पर काफी क्लोज फाइट देखने को मिल रही थी, जहां अंत समय में आरजेडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मिथिलेश तिवारी को मात्र 30091 वोटों से पराजित कर दिया।
यहां तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा चौथे नंबर पर रहे। आनंद मिश्रा ने कुल 47409 वोट हासिल किए। इसतरह से उन्होंने बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया लेकिन इसका बड़ा लाभ आरजेडी के सुधाकर सिंह को मिल गया, जो विजयी हुए।
सीवान लोकसभा सीट
अब बात सीवान लोकसभा सीट की करें तो यहां जेडीयू कैंडिडेट विजय लक्ष्मी कुशवाहा की 92 हजार 857 मतों से जीत हुई है। इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब, जिन्हें कुल 293651 वोट हासिल हुए। हेना शहाब के चुनावी महासमर में उतरने से एकतरफ लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को बड़ा नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा फायदा पहुंचा।
सियासी विश्लेषकों के मुताबिक हेना शहाब के मैदान में उतरने से आरजेडी के वोटों में बिखराव देखने को मिला लिहाजा आरजेडी प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को करारी हार मिली। वे तीसरे नंबर रहे। उन्हें मात्र 198823 मत ही हासिल हो सके।
झंझारपुर लोकसभा सीट
अब बात झंझारपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां जेडीयू के रामप्रीत मंडल को बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी VIP के सुमन कुमार महासेठ को 184169 मतों से पराजित किया है लेकिन बड़ी बात ये है कि यहां भी आरजेडी के बागी नेता गुलाब यादव ने बड़ा नुकसान पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने मायावती की बहुजन समाज पार्टी से ताल ठोका था लेकिन उनके चुनावी मैदान में उतरने से I.N.D.I.A गठबंधन के मतों में बिखराव हो गया, जिसका सीधा लाभ जेडीयू के रामप्रीत मंडल को हुआ। गुलाब यादव ने मात्र 73884 वोट हासिल किए।
पूर्णिया लोकसभा सीट
कुछ ऐसा ही नजारा पूर्णिया लोकसभा सीट पर देखने को मिला, जहां निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने विरोधी प्रत्याशियों की हवा निकाल दी और अकेले दम पर ही पूर्णिया लोकसभा सीट पर परचम लहरा दिया। पप्पू यादव ने कुल 567556 वोट हासिल किए और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के संतोष कुमार को 23847 वोटों से पटखनी दे दी। पप्पू यादव के चुनावी महासमर में उतरने से लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को बड़ा नुकसान पहुंचा। इस पूरी चुनावी लड़ाई में आरजेडी प्रत्याशी की करारी हार हुई। आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को सिर्फ 27120 वोट ही हासिल हुए। वहीं, जेडीयू के संतोष कुमार को कुल 543709 मत मिले।
नवादा लोकसभा सीट
अब बात नवादा लोकसभा सीट की करें तो यहां भी निर्दलीय और बागी उम्मीदवार ने आरजेडी प्रत्याशी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के श्रवण कुमार को 67670 वोट से पराजित किया।
बड़ी बात ये है कि इस सीट पर राजबल्लभ यादव के भाई विनोद यादव ने ताल ठोकर लालू प्रसाद के पूरे गणित को तहस-नहस कर दिया। विनोद यादव तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 39519 मत हासिल किए। वहीं, एक और निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन कुमार ने भी आरजेडी को बड़ा डेंट पहुंचाया। गुंजन कुमार ने इस चुनावी महासमर में कुल 29682 मत हासिल किए। इसतरह से कहा जा रहा है कि बिहार में एकतरफ निर्दलीय प्रत्याशियों ने विरोधियों की नैया पार लगायी तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का बेड़ा गर्क भी कर दिया।
जहानाबाद लोकसभा सीट
जहानाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जहां बागी उम्मीदवार के चुनावी मैदान में उतरने से आरजेडी को बड़ा फायदा मिला तो दूसरी तरफ जेडीयू प्रत्याशी का बड़ा गर्क हो गया। इस हॉट सीट पर आरजेडी के सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने 142591 मतों से जीत हासिल कर अपने नाम का डंका बजवाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदेश्वर प्रसाद को हराया। सियासी विश्लेषकों की माने तो लोजपा (आर) से बगावत कर अरुण कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर ताल ठोका और जेडीयू प्रत्याशी को बड़ा नुकसान पहुंचाया। अरुण कुमार को कुल 86380 वोट मिले।
}