धर दबोचा : रोहतास और औरंगाबाद की पुलिस ने चार साल से फरार इनामी विजय आर्या समेत दो नक्सली को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
INAMI NAKSHALI VIJAY ARRESTED BY ROHTAS AND AURANGABAD POLICE

SASARAM:-बड़ी खबर रोहतास से हैं जहां रोहतास और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 सालों से फरार इनामी नक्सली विजय आर्य को गिरफ्तार किया है।इसकी गिरफ्तारी रोहतास थाना के समहुता के पास से हुई है।पुलिस ने विजय के सहयोगी नक्सली उमेश चौधरी को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सली वारदातों में विजय आर्य की संलिप्तता रही है। गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और रोहतास जिला में इसने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है और आगे भी नक्सली घटना को अंजाम देने की फिराक में था। एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से इलाके में नक्सलियों का नेटवर्क कमजोर होगा.उन्होंने बताया कि इस इलाके में फिर से सोन-गंगा विंध्याचल कमेटी को जागृत करने तथा नए युवाओं को जोड़ने के अभियान में विजय आर्या लगा हुआ था.. वो फिर से इलाके में लेवी वसूलने के लिए रणनीति बना रहा था।उसके बारें में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद रोहतास और औरंगाबाद की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विजय को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से टैब, पेन-ड्राइव, हार्डडिस्क, नक्सली पर्चा, लेवी की रसीद, भाकपा माओवादी का लेटर हेड के अलावे कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

बता दें कि विजय आर्या गया जिला के कोच थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर तथा रोहतास जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली वारदातों में इसकी संलिप्तता रही है। यह इनामी नक्सली है.हाल के दिनों में रोहतास के पहाड़ी इलाके में इसकी गतिविधि बढी हुई थी.