BIHAR NEWS : जहानाबाद में दबंगो ने गरीब परिवार का शौचालय का रास्ता रोका, खुले में शौच करने को हैं मजबूर

जहानाबाद:-जहानाबाद ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ दबंगई की हद तब पार हो गई जब एक दबंग ने गरीब परिवार के शौचालय के बाहर ही दीवार खड़ी कर दी। जिससे परिवार अब खुले में शौच करने को मजबूर है। पूरा मामला घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी अकौना गाँव का है।
गाँव के निवासी राम विनय कुमार का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है । सरकार की स्वच्छ भारत योजना के तहत उनके घर के पास एक शौचालय बनाया गया था, ताकि परिवार खुले में शौच न करे । लेकिन गाँव के ही दबंग व्यक्ति विजयकांत शर्मा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उस शौचालय के बाहर दीवार खड़ी कर दी । अब हालात यह हैं कि राम विनय कुमार का परिवार फिर से खुले में शौच करने को विवश हो गया है। वही मीडिया से बात करते हुए पीड़ित राम विनय कुमार ने बताया हम लोग गरीब हैं किसी से लड़ नहीं सकते। अंचल कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय के साथPMO तक शिकायत दी,सब जगह मेल किया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। साथ ही यह दबंग हमेशा हमलोगों के साथ मार पीट करता है.
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द दीवार हटाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए । स्वच्छता और सम्मान की बात करने वाली योजनाओं पर ऐसे मामलों से सवाल उठते हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब इस गरीब परिवार को न्याय दिलाता है ।
जहानाबादसेचन्दन मिश्रा की रिपोर्ट