Bihar News : बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान पर बरसाई 11 गोलियां, मौके पर ही मौत

Edited By:  |
Reported By:
In Bettiah Police Line, a constable fired 11 bullets on a fellow soldier, he died on the spot

बेतिया। जिले से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है । जहां पुलिस लाइन में शनिवार की रात एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आरोपी सिपाही सर्वजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा। सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं। घटना के बाद पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में SDPO विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी।

पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे।

वही डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक सोनू भभुआ का रहने वाला है। जबकि आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा का रहने वाला है।

रिपोर्ट- दीपक कुमार