IIT-ISM में 5 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : डिजिटल तकनीक, व्यापारिक उत्कृष्टता और सतत विकास पर होगा मंथन
धनबाद:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानIIT-ISMधनबाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है. प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में5और6जुलाई2025को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन डिजिटल टेक्नोलॉजीज फॉर बिजनेस एक्सीलेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं विकसित भारत2047का आयोजन किया जाएगा.
कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों,व्यापारिक उत्कृष्टता और सतत विकास में इसकी भूमिका पर मंथन करना है. साथ ही,यह आयोजन भारत को वर्ष2047तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
इस दो दिवसीय सम्मेलन में अमेरिका,नॉर्वे,फ्रांस,यूके,यूएई,पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों से प्रतिष्ठित शिक्षाविद,वैज्ञानिक,शोधकर्ता और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल होंगे.
4जुलाई को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप
सम्मेलन से एक दिन पूर्व, 4जुलाई को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसमें प्रतिभागियों को तकनीकी सत्रों के माध्यम से डिजिटल तकनीक,बिजनेस एनालिटिक्स,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग,इंटरनेट ऑफ थिंग्स,ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी,संचालन प्रबंधन,ऊर्जा प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी जाएगी. शिक्षाविदों के हाथ में कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि यह आयोजन ज्ञान,नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ भारत के तकनीकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा.
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप मंडल कर रहे हैं. आयोजन समिति में प्रो. नीलाद्रि दास (सह-संयोजक),प्रो. ईशा साहा (आयोजन सचिव) और प्रो. आमना खान (कोषाध्यक्ष) भी शामिल हैं.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--