पारिवारिक कलह : MUZAFFARPUR में बच्चों के विवाद में पति-पत्नी आये आमने-सामने..गुस्से में उठा लिया बड़ा कदम..

Muzaffarpur:-बच्चे के मामूली विवाद में पति-पत्नी आमने सामने आ गए..और फिर गुस्सा इस कदर बरपा कि पति ने अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से महला कर खुद को भी चाकू मार ली...इसमें पति की मौत हो चुकी है जबकि पत्नी जीवन और मौत से जूझ रहें हैं.
यह सनसनीखेज मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के काली कोठी रोड नंबर दो की है। मृतक की पहचान बादल कपूर के रूप में की गई है। वहीं जख्मी पत्नी का नाम पिंकी देवी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है बादल कपूर जवाहरलाल रोड स्थित घिरनी पोखर के समीप के रहने वाले हैं. 2006 में उसने पिंकी से लव मैरिज शादी किया था. पिछले एक साल से दोनों पति- पत्नी अपने बच्चों के साथ काली कोठी रोड नंबर दो में किराये के मकान में रह रहा था. बादल ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिकअप चलाता था. बीती शाम बच्चों के झगड़े में पति- पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया..जिसके बाद पति ने बड़ा वारदात को अंजाम दे दिया .
मकान मालिक की सूचना पर पहुंची नगर थाने व डायल 112 की पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो पति- पत्नी दोनों खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे. दोनो को पुलिस इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये.इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने बादल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी उसकी पत्नी पिंकी देवी का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसके बायें हाथ में 20 से अधिक टांके लगे हैं.
अपने मां -पिता के साथ उनके दोनों बच्चे कृष (14) व बेटी नव्या (08) भी सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना के बारे मे पुलिस को जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट..
}