हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी छोटे भाई को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
hatyakand ka udbhedan

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा स्टेशन के पास एक शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. 17 मई को रेलवे ट्रैक से शव मिलने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.


मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि 17 मई को रेलवे ट्रैक से शव मिलने पर चौकीदार ने थाना में मामला दर्ज किया था. घटना के बाद शव की शिनाख्त तुकबेरा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई थी. पुलिस ने जांच के दौरान उसके भाई आशीष से कड़ी पूछताछ की जिसमें आशीष ने हत्या की बात स्वीकार की है.

आरोपी आशीष ने बताया कि इसका मृतक भाई रोजाना शराब पीकर घर में गाली गलौज और मारपीट करता था. इसके कारण उसके घर में अशांति थी. साथ ही भाभी से बातचीत करने पर भी शक करता था. इन्ही सबसे तंग आकर आशीष ने अपने भाई की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.