गुस्से की वजह से सब कुछ खत्म हो गया : बच्चों संग तालाब में कूदी महिला..खुद तो बच गई पर तीनो बच्चे..

Desk- कहते हैं कि छोटी सी गलती कभी-कभी बड़े घाव दे जाती है..और उसके बाद पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है। कुछ इसी तरह की स्थिति गया कि एक महिला के साथ हुई है.. ससुर से हुए मामूली विवाद के बाद उसने गुस्से में अपने तीनों बच्चों के साथ तालाब में कूद गई... इस दौरान महिला तो खुद बच गई पर उसके तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई... अब वही महिला अपने बच्चों के लिए रो रो कर पागल हो रही है.
यह मामला गया जिला के गुरुआ थाना के डोम्या गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव का निवासी संतोष शर्मा कोलकाता में रहकर काम करता है .उसकी पत्नी रेखा देवी अपने बच्चों को लेकर गांव में ही रहती थी. कुछ बात को लेकर उसका ससुर से विवाद हो गया उसके बाद गुस्से में उस महिला ने ऐसा कदम उठाया जो उसकी पूरी जिंदगी के लिए काल साबित हुआ.
महिला ने अपनी तीन बच्चे के साथ आत्महत्या करने के उद्देश्य से नई तालाब सूर्यमंदिर में कूद गई। आसपास के लोगों ने उसे तालाब में कूदते देख लिया. जिसके बाद कुछ लोगों ने महिला रेखा देवी को पकड़कर तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल दिया,पर इस बीच तीनों बच्चों के डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद गोताखोर की मदद से चार बर्षीय आरुषि कुमारी एवं 7 माह के सबसे छोटे बेटे आरुष का शव बरामद कर लिया है..वहीं सात साल के अमृता की खोजबीन की जा रही है.इस बीच महिला अपने बच्चों के लिए दहाड़ मारकर रो रही है.
इस मामले में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घरेलू कलह में इस तरह की दुखद घटना हुई है जिसमें मासूम बच्चे की मौत हो गई है पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.