Jharkhand News : फाल्गुन महोत्सव को लेकर गिरिडीह के श्याम मंदिर से निकाली गई भव्य निशान यात्रा

Edited By:  |
Grand Nishan Yatra taken out from Shyam Mandir of Giridih regarding Phalgun Mahotsav

गिरिडीह:- गिरिडीह श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट गिरिडीह की ओर से तीन दिवसीय फागुन महोत्सव को लेकर मंगलवार को शहरी क्षेत्र में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्याम मंदिर से निशान लेकर सभी भक्त निकले और तिरंगा चौक होते हुए शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पण किया गया।

श्याम मंदिर से निकले निशान यात्रा में लगभग ग्यारह सौ निशान लिए महिलाए पुरुष समेत युवतियां और बच्चों की टोली शामिल थे। रैली में जगह जगह निशान लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं के बीच पानी, लस्सी, जूस का भी वितरण किया गया। बताया गया की आज शाम में ज्योत जलाई जाएगी और भगवान को 56 भोग अर्पण किया जायेगा। इस दौरान निशान यात्रा में सेवा समिति ट्रस्ट के प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, प्रमोद अग्रवाल, संजय भूदोलिया, मुकेश जालान, सतीश केडिया, नीलकमल भरतिया, पीयूष मुसद्दी, पवन चुरीवाला समेत कई सदस्य शामिल हुए।