गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत पहुंचे दरभंगा : कहा-मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में स्पष्ट रुप से दिख रहा विकास
दरभंगा: बिहार केदरभंगा में आयोजित भाजपा के युवा संवाद कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया औरNDAसरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा किNDAकी सरकार सबका साथ,सबका विकास पर काम करती है,जबकि राजद और कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के विकास में लगे रहते हैं. कांग्रेस और राजद ने गरीबी हटाने का केवल नारा दिया,लेकिन गरीबी मिटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कर रहे हैं.
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार घूमकर केवल वोट चोरी और घुसपैठियों की बात करते हैं,लेकिन गरीब बिहारी की समस्याओं की चर्चा नहीं करते. सावंत ने कहा कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में स्पष्ट रूप से विकास दिखाई दे रहा है.
डॉ. सावंत ने नीतीश कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है,जहाँ 35 प्रतिशत सरकारी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. यह सही मायनों में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम है.
वहीं,गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है,उसी ओर जमाना चलता है. उन्होंने युवाओं से जात-पात की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया. नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी बताया.
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास न समझदारी है और न ही देश के प्रति वफादारी. उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान कलम फेंकने की घटना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह शिक्षा का अभाव है और कलम का अपमान है,जो चरवाहा विद्यालय में मिली शिक्षा का असर है.
अंत में नित्यानंद राय ने युवाओं से संत विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार विवेकानंद जिनका बचपन का नाम नरेंद्र था ने देश के भविष्य की चिंता की थी,उसी प्रकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस चिंता को पूरा कर रहे हैं.
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट--