गिरिडीह में मना कारगिल विजय दिवस समारोह : वेटेरण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड एण्ड गिरिडीह फाईटिंग ग्रुप द्वारा आयोजित समारोह में मंत्री सुदिव्य कुमार हुए शामिल

Edited By:  |
giridih mai mana kargil vijay diwas samaroh

गिरिडीह : वेटेरण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड एण्ड गिरिडीह फाईटिंग ग्रुप के माध्यम से गिरिडीह नगर भवन में शनिवार को कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त रामनिवास यादव एवं कार्यक्रम के प्रायोजक मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ.गुणवंत सिंह मोंगिया मौजूद थे.

समारोह का मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह समारोह हम सबों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए विजय की जो गाथा लिखी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा हमारे जवानों ने कारगिल के अलावा भी कई महत्वपूर्ण जंग जीते हैं और पड़ोसी देशों को धुल चटाई है. उन वीर जवानों का नाम भी देश हमेशा याद रखेगा. कहा कि हमारा देश एक फूलों का गुलदस्ता है जिसमें सभी पंत ,धर्म एवं संप्रदाय के लोग आपस में अटूट संबंध के साथ जीवन जीते हैं और जब देश भक्ति की बात आती है तो पूरा देश एकसाथ एकजुट होकर अपने अटूट बंधन का परिचय देता है. अंत में उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों का कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अभिवादन किया.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही के दिन 1999 में कारगिल के चोटियों पर जहां का तापमान माइनस में रहता है उन जगहों से पड़ोसी देश के नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया था और विजय की एक नई गाथा लिखी थी. उन्होंने कहा कि जो वीर जवान देश के लिए मर-मिटते हैं और हमारे देश के लिए कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा में लगातार अपनी भूमिका निभाते रहते हैं. ऐसे में हम आम नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि हम जिस जगह पर भी कार्यरत हैं वहां अपना 100 प्रतिशत योगदान देश के प्रति समर्पित करें. उन्होंने कहा कि यह योगदान किसी भी रुप में हो सकता है. जैसे हम किसी भी जगह पर रह रहे हैं वहां की साफ-सफाई,समाज में एक दूसरे से प्रेम करना, शिक्षक द्वारा छात्र को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना अर्थात वह सभी काम जो देश हित में बेहतर हो वो हमे करना चाहिए. यह भी देश सेवा में ही शामिल है.

कार्यक्रम के प्रायोजक मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ.गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि हम सबसे पहले उन जवानों को ह्रदय से सैल्युट करते हैं जो देश की सेवा में अपने जान तक को न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं. दरअसल वही वास्तविक हीरो है. कहा कि जब इस प्रकार के कार्यक्रम से हम जुड़ते हैं तो निश्चित रुप से हमारे खून की गर्मी बढ़ती है और देश भक्ति की भावना आकाश छुने लगती है. उन्होंने कहा कि वेटेरण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड एंड गिरिडीह फाईटिंग ग्रुप ने हमें प्रायोजक के रुप में जोड़ा है और ऐसे में हम अगर कुछ सम्मान अपने वीर जवानों को दे रहे हैं तो यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों का कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जमा होने के लिए धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें मुख्य रुप से मोंगिया स्कूल,गुरुनानक विद्यालय,किरण पब्लिक स्कूल,होली क्रॉस स्कूल एवं आईडियल पब्लिक स्कूल द् वारा देश भक्ति से सराबोर एक से बढ़ कर एक नृत्य,ड्रामा एवं स्पीच दिये गये जो वहां उपस्थित लोगों को आनंदित किया. सभा का संचालन वेटेरण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड एंड गिरिडीह शाखा और गिरिडीह फाईटिंग के अध्यक्ष नवीन कांत सिंह ने किया.

कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजेशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे जिनमें सचिव अमित रंजन,कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह,शहरी क्षेत्र उपाध्यक्ष अजीत बरनवाल,संगठन मंत्री नानूराम राय,प्रीतम कुमार निराला, विजय वर्मा, नुनु लाल वर्मा,सुधीर कुमार,प्रयाग मंडल,संदीप,छोटू देव,दशरथ किस्कू, दिलीप शर्मा, आर.के. वर्मा,शिव शंकर शर्मा ,विजेंद्र प्रसाद,बहादुर सिंह ,महावीर वर्मा,कारगिल हीरो विजय कुमार वर्मा,रामनारायण कुमार,जगदीश प्रसाद,अशोक कुमार शामिल थे.