गिरिडीह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा : खादी को बढ़ावा देकर हम बापू को दे सकते हैं सच्ची श्रद्धांजलि

Edited By:  |
giridih mai kendriye mantri annapurna devi ne kaha

गिरिडीह: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कोडरमा सांसद व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह के खादी ग्रामोद्योग केंद्र पहुंच कर सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और वहां खादी के वस्त्रों व अन्य सामानों की खरीदारी की.


इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि खादी को बढ़ावा देकर हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. खादी को बढ़ावा देना बापू का सपना था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वोकल फ़ॉर लोकल का नारा दिया है.