दिखा दकियानूसी सोच : पत्नी के घर से बाहर काम करने से नाराज था पति..विवाद बढने पर पत्नी की गोली मार हत्या कर दी

Begusarai:- लाख जागरूकता के बाद भी हमारे समाज में अभी भी दकियानुसी सोच के लोगों की भरमार पड़ी है..इसका उदाहरण बेगूसराय में देखने को मिला है.. परिवार की आर्थिक तंगी से उबारने के लिए जब एक महिला में निजी अस्पताल में काम करना शुरू की ..तो उसका पति इससे नाराज होकर गोली मार दी..
घर से बाहर काम करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद इतना बढ गया कि गुस्से से लाल पति ने अपनी पत्नी की गोली मार हत्या कर दी..इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर वार्ड नंबर 2 का है। बताया जाता है कि उजागर साह की 38 वर्षीय पत्नी निभा देवी शहर के एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी का काम करती थी । आरोप है कि उजागर शाह अपनी पत्नी निभा देवी को इस काम को करने से लगातार मना कर रहा था, इसी को लेकर दोनों में विवाद भी होते रहता था।बीती रात भी दोनो में विवाद शुरू हुआ ,जिसके बाद उजागर साह ने अपनी पत्नी की गोली मार हत्या कर दी और घर से फरार हो गया..सूचना के बाद पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है और आरोपी पति की तलाश मे जुट गई है.