गौरवान्वित हुआ नवादा : भरत बने सेना में लेफ्टिनेंट,घर परिवार मे खुशी की लहर

Edited By:  |
gauravanvit hua nawada

नवादा : नवादा के लाल ने कमाल कर दिया है। व्यवसायी पिता और शिक्षिका मा के लाल ने जिले का नाम रौशन किया है। संजीव ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बन कर कमाल कर दिया है। वहीँ जिले के लोगों को संजीव की सफलता पर फ़क़्र महसूस हो रहा है।

बता दें कि पकरीबरावां बाजार स्थित स्टेट बैंक समीप के निवासी संजीव कुमार भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। संजीव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता पूनम कुमारी, पिता अजय कुमार व परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। सफलता से परिवार एवं गुरुजनों समेत इनके पैतृक गांव काशीचक प्रखंड के भट्टा के ग्रामीण भी गदगद है।

वहीँ संजीव बताया कि देश के हर नागरिक के दिल में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा होता है। यही जज्बा हमें हमेशा कुछ नया, कुछ अलग करने की प्रेरणा देता है, ताकि हमारा देश सबसे आगे रहे। हम सबके छोटे-छोटे प्रयासों से ही देश आगे बढ़ता है। हम भी अपने देश के विकास व सुरक्षा में कुछ नया व अलग कर अपना योगदान दूंगा।

सन्नी भगत की रिपोर्ट