गढ़वा में दर्दनाक हादसा : कचरा कॉपीक्टिंग मशीन की चपेट में आने से नगर परिषद के कर्मी की मौत, घटना से सनसनी
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां शहर के टाउन हॉल के पास नगर परिषद क्षेत्र के कचड़ा कॉपीक्टिंग मशीन की चपेट में आने से नगर परिषद के कर्मी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर परिषद द्वारा मशीन की टेस्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान अचानक कचड़ा कॉपीक्टिंग मशीन के नीचे कचड़ा की जगह कर्मी आ गया जिससे मशीन उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ज़ब उसके शव को सदर अस्पताल लाया गया तो वहां भी लापरवाही देखने को मिली ज़ब मृतक के गले से किसी ने चेन चोरी कर लिया.
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कूड़ा उठाने के लिए एक नया मशीन आया हुआ था. आउट सोर्सिंग के इंजीनियर के द्वारा ड्राइवर और कर्मियों को इसकी जानकारी दी जा रही थी. इसी बीच मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
}