गणतंत्र दिवस 2025 : चाईबासा में 76वें गणतंत्र दिवस पर मंत्री दीपक बिरुवा ने किया झंडोत्तोलन

Edited By:  |
gantantra diwas 2025

चाईबासा : झारखंड के भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने76वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय चाईबासा के मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन में झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. मंत्री ने फूलों से सजी खुली जिप्सी से परेड का निवेदन किया. सीआरपीएफ,जिला पुलिस,महिला पुलिस,एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई.

गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियां , योजनाओं कार्यक्रमों से संबंधित आकर्षक झांकी निकाली गई. उत्कृष्ट परेड और झांकियां को प्रस्तुत किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुक्त कोल्हान हरि कुमार केसरी, डीआईजी मनोज रतन चौधरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आम लोग उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---

}