गणतंत्र दिवस 2025 : CRPF 172 बटालियन ने बुढ़ा पहाड़ पर गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों के साथ किया झंडोत्तोलन
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 12:29 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा: पिछलेचार दशक तक भाकपा माओवादियों के चुंगल में रहा बूढा पहाड़ पर आज शान से76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह दूसरा मौका है जब सीआरपीफ172बटालियन के द्वारा26जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ झंडोत्तोलन किया गया.
गौरतलब है कि सीआरपीफ सुरक्षा बलों के द्वारा दो वर्ष पहले ही इस बूढा पहाड़ को भाकपा माओवादियों के चुंगल से आजाद कराया गया था. तब से यह पहाड़ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था.