गैंगरेप मामले में 7 गिरफ्तार : पुलिस ने फरार चल रहा 2 आरोपियों को दबोचा, पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी

Edited By:  |
Reported By:
gangrep maamle mai 7 girafataar

साहेबगंज : खबर है साहेबगंज की जहां बोरियो थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. एसपी ने घटना में शामिल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मामले में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार सभी युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आपको बता दें कि साहेबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र में 5 से 7 की संख्या में आये लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्मियों ने पहले पति को मारपीट कर घायल कर दिया फिर महिला के साथ घटना को अंजाम दिया. पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 2 आरोपी फरार था. पुलिस ने काफी छानबीन कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया .