गम्हरिया प्रखंड को PM उत्कृष्टता पुरस्कार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरायकेला DC रवि शंकर शुक्ला को किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
gamahariya prakhand ko pm utkrishtta puraskaar

NEWS DESK : नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सोमवार को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को "प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024" से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें "एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम" श्रेणी में दिया गया है. यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संचालित पहलों की सफल क्रियान्वयन व प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया. गम्हरिया प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-संरक्षण और आधारभूत संरचना क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

यह पुरस्कार सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गम्हरिया प्रखंड की ओर से यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रहण किया.

गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी 2023 को की गई थी जिसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढाँचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है. गम्हरिया प्रखंड ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, कर्मियों और जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया है और सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ समग्र विकास को निरंतर गति देने की प्रतिबद्धता जताई है. यह पुरस्कार सिर्फ गम्हरिया प्रखंड के लिए नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए एक गर्व का क्षण है.