गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस की कार्रवाई : हथियार के साथ चार अपराधी हुए गिरफ्तार
निरसा:-वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर निरसा अनुमंडल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात करीब 10 बजे नीलकुटी मोड़ के पास से पुलिस ने चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस संबंध में शनिवार शाम निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नीलकुटी मोड़ के पास 5–6 अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जहां पर तीन मोटरसाइकिल में पांच व्यक्ति अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस के गाड़ी देखते ही सभी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। जिसे छापेमारी दल द्वारा खदेड कर पकड़ा गया। लेकिन एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

पकड़े गए अपराधी शेख हाजिरुल, शेख दिलावर, सद्दाम अंसारी, शेख अंसारी सभी मदनपुर निरसा थाना के रहने वाले हैं। जो व्यक्ति भागने में सफल रहा उसका नाम शेख डालिम वह भी मदनपुर का ही निवासी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे निरसा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की योजना बना रहे थे।

सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक निरसा डोमन रजक, पुलिस निरीक्षक चिरकुंडा अंचल फागू होरो, एमपीएल ओपी प्रभारी सुश्री सुमन कुमारी, प्रभारी प्रभात रंजन राय पुलिस अवर निरीक्षक एमपीएल अवध किशोर पांडे, हवलदार विजय कुमार उपाध्याय, आरक्षी दीपक कुमार महतो,विजय दास शामिल थे।
