BIHAR NEWS : पूर्व सांसद अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज ने किया नामांकन,फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

Edited By:  |
Former MP Arun Kumar's son Rituraj files nomination, receives rousing welcome with garlands

जहानाबाद:-जहानाबाद मेंNDA समर्थित पार्टी जदयू से जहानाबाद विधानसभा सीट से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी तथा घोसी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज कुमार ने अनुमंडल कार्यालय पहुँच कर कराया अपना नामांकन। जिसके बाद जदयू के सैकड़ो समर्थकों ने नामांकन करने के बाद उम्मीदवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि जनता पर हमें पूरा भरोसा है और इस भरोसा के तहत हमें जहानाबाद की जनता पूर्व में सांसद भी चुना था यह मैं मानता हूं कि पिछले बार हमसे कुछ गलतियां हुई जिसके वजह से मेरा संसद में रिजल्ट ठीक नहीं रहा

और मैं उन गलतियों को जनता से माफी मांग लेता हूं अब हमें पूरा भरोसा और विश्वास है कि जहानाबाद विधानसभा की जनता हमें निश्चित रूप से एक बार पुनः सेवा करने का मौका देगी और मेरे द्वारा या जहानाबाद विधानसभा में जो भी विकास के कार्य हैं अब तक बाधित है उसे मैं पूरा करूंगा ।


जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट