BIHAR NEWS : खाना में जहर होने से ससुर व पति की मौत, बहू गिरफ्तार

Edited By:  |
Father-in-law and husband die due to food poisoning, daughter-in-law arrested

रोहतास:-पति ससुर व देवर को भोजन में जहर देकर हत्या करने के आरोपी विवाहीता तथा उसके मां को रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर अगरेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी मृतक मूल रूप से बक्सर जिले के रामपुर के रहने वाले थे जो अगरेर में किराए के मकान में रहते थे। मृतकों में बेचन चौधरी तथा उनके दो पुत्र विशाल कुमार तथा विकास कुमार शामिल है। मृतक बेचन चौधरी की पुत्री अनीता कुमारी ने बताया कि कि उसके पिता बेचन चौधरी तथा उसके दो भाई विशाल कुमार एवं विकास कुमार अगरेर में किराए के मकान में रहकर राज मिस्त्री व मजदूरी का कार्य करते थे।


उसने बताया कि उसके भाई विशाल कुमार की शादी बीते अप्रैल में करगहर के कुबेर टोला में के रहने वाली धनावती कुमारी से हुआ था। शादी के बाद आए दिन उसके भाभी धनावती कुमारी ने अपने पति विशाल कुमार, देवर विकास कुमार तथा ससुर बेचन चौधरी से झगड़ा करती रहती थी और इस दौरान विवाहिता की मां भी अपनी बेटी की साथ देती थी। अंततः विवाहिता धनावती कुमारी तथा उसके मां ने अंततः अपने पति विशाल कुमार, देवर विकास कुमार तथा ससुर बेचन चौधरी को भोजन में जहर दे दिया।

जहां ससुर बेचन चौधरी तथा उसके पति विशाल कुमार की मौत पिछले दिन हो गई। जबकि उसके देवर विकास कुमार की इलाज के बीच आज मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर मामले में एस एफ एल टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां- बेटी को जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद विवाहिता को लेकर जितनी मुंह उतनी बात की भी चर्चा जोरों पर है। कोई इसे मामले में विवाहिता की नाजायज संबंध तथा कोई दोनों पक्षों में पैसा लेनदेन की बात बता रहा है।