क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले राज्यसभा सदस्य धीरज साह : बढ़ाया उत्साह,जल्द ही नए कोच से दी जाएगी ट्रेनिगं

Edited By:  |
Enthusiasm increased, training will be given by new coach soon

लोहरदगा:-राज्यसभा सदस्य व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने बलदेव साहू कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं खिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों से उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उनसे यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें किस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेहतर ढंग से प्रशिक्षण मिल रहा है या नहीं। प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कमी तो नहीं है, उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने को लेकर और क्या आवश्यकता है।


खिलाड़ियों ने राज्यसभा सदस्य से खुलकर अपनी बातें रखी। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जल्द ही एक और कोच की व्यवस्था की जाएगी जो नियमित रूप से क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम करेगा। उन्होंने संगठन से जुड़े पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।