BIG BREAKING : IAS संजीव हंस की बढ़ी मुश्किलें, ED ने तीन ठिकानों पर एकसाथ मारा छापा, इस मामले में की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
 ED raids three locations of IAS Sanjeev Hans raid together

PATNA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में IAS संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं और उनके तीन ठिकानों पर इस वक्त ED की रेड जारी है। जानकारी के मुताबिक बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस के पटना से दिल्ली तक के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

IAS संजीव हंस की बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ED ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान ED को संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे। इसी के तहत आज सुबह से ईडी की कार्रवाई जारी है।

पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई

विदित है कि ईडी की टीम ने पिछले महीने भी IAS संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले महीने भी छापेमारी हुई थी। उस दौरान जांच एजेंसी को भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण समेत कैश बरामद हुए थे।