Bihar News : कटिहार में मनाया गया "नशा मुक्ति दिवस"

Edited By:  |
Reported By:
"Drug addiction day" celebrated in Katihar

कटिहार:- कटिहार विकास भवन के सभागार में मधनिषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के निर्देशानुसार "नशा मुक्ति दिवस" मनाया गया,इस मौके पर जिला अधिकारी मनैश कुमार मीणा,उत्पाद अधीक्षक, एसएसपी अभिजीत सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्ति को पूर्ण रूप से लागू कराने को लेकर शपथ भी लिया।


इस मौके पर जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि जिले वासियों को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।


उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति दिवस को लेकर राज्य स्तर और जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है साथ ही विभिन्न विद्यालयों में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है और प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को आज प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।


साथ ही नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर् सभी जिला वासियों और नागरिकों को अपील करते है कि नशा मुक्ति का जो अभियान है वो सामूहिक परिवर्तन का अभियान है,सभी लोग इस अभियान से जुड़े।


उन्होंने कहा कि आपके आस पास जिले के अगर आपको नशा में कोई व्यक्ति मिले तो उनके संबंध में पुलिस को सूचित करे या नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाएं,नशा मुक्ति को लेकर जिले में काफी अच्छी उपलब्धि मिली है ।


नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया साथ हीं उत्पाद विभाग को भी सम्मानित किया गया।