ICC ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में आज पहली बार डबल हेडर, ये 4 टीमें होंगी आमने-सामने, 22 गज की पट्टी पर मचेगी धूम

Edited By:  |
 Double header for the first time today in ICC ODI World Cup 2023

ICC ODI World Cup 2023 :वर्ल्ड कप 2023 में आज पहली बार डबल हेडर होगा यानी आज दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, जो सुबह साढ़े 10 बजे से धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुक़ाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर चारों टीमों के समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है।



खूबसूरत मैदान में होगा शानदार मुकाबला

शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गये मैच में पाकिस्तान ने आसानी से नीदरलैंड की टीम को मात दे दी और वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। आज के पहले मैच में अफगानिस्तान को जीत के साथ शुरुआत करनी होगी क्योंकि आगे के मुक़ाबले उसके लिए और भी टफ होने वाले हैं। भारतीय प्रशंसकों की विशेष नजर अजय जडेजा पर होगी क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया है। वहीं, बांग्लादेश अपनी सटीक प्लेइंग 11 के साथ इस मुकाबले में जाना चाहेगी।


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

तंज़ीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम।

श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा रोचक मुकाबला

वहीं, दूसरे मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो चोट से जूझ रही दोनों टीमों को उम्मीद होगी कि उनके अनुभवी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और धमाकेदार जीत के साथ वर्ल्डकप की शुरुआत करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम चोटिल तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया और सिसांड मगाला के बगैर उतरेगी जबकि श्रीलंकन टीम अपने सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के बगैर मैदान पर उतरेगी। वहीं, दुष्मंता चमीरा और लाहिरू मदुशंका भी चोटिल हैं।