BIG NEWS : डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी, जानिए कितने बजे लेंगे ओथ

Edited By:  |
 Donald Trump will take oath today

NEWS DESK :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने भारत और चीन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है। ट्रंप ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल की शुरुआत से ही देश में बड़े बदलाव लाने की तैयारी कर ली है।

डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे शपथ

बताया जा रहा है कि पहले दिन ही वह करीब 200 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें सीमा सुरक्षा, ऊर्जा नीति, और अमेरिकी परिवारों की जीवन-यापन लागत को कम करने जैसे अहम फैसले शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार ट्रंप अपने पहले आदेश के तहत दक्षिणी सीमा पर सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाएंगे। संभावना है कि वह "नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी" घोषित कर अमेरिकी सेना और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को सक्रिय करेंगे। उनका उद्देश्य क्रिमिनल कार्टेल्स और अराजक तत्वों का सफाया करना है।

लाएंगे बड़े प्रशासनिक बदलाव

इसके अलावा एफबीआई, आईसीई और अन्य एजेंसियों को संयुक्त टास्क फोर्स बनाने के आदेश दिए जा सकते हैं। ट्रंप ने यह स्पष्ट किया है कि अमेरिकी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर संभव कदम उठाया जाएगा ताकि देश सुरक्षित और समृद्ध रहे। उनकी इस कार्यशैली से यह संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी प्रशासन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

जानिए कितने बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

भारतीय समय के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा जबकि डोनाल्ड ट्रंप रात 10:30 बजे शपथ लेंगे।