डोडा हादसा : शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, वित्त मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
doda hadsa

रांची:जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए झारखंड के दो वीर जवानों का पार्थव शरीर रांची लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शहीद जवान अजय लकड़ा और प्रद्युम्न लोहार को श्रद्धांजलि दी गई. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा में दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. राज्य सरकार शहीद परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने हर संभव सहयोग का सांत्वना दिया है.


रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट