डॉक्टर्स डे 2025 : गिरिडीह रेडक्रॉस भवन में सम्मान समारोह में डीसी ने कहा-रेडक्रॉस की सेवाएं सराहनीय
गिरिडीह : राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस व चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त रामनिवास यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सह एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत व सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर डीसी रामनिवास यादव ने उपस्थित चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही लोग समाज के अभिन्न अंग हैं. उन्होंने गिरिडीह रेड क्रॉस की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम सेवा शुल्क में आधुनिक फिजियोथेरेपी व ओपीडी सेवा उपलब्ध कराना काबिले तारीफ है. उन्होंने रेडक्रॉस की सेवाओं को समाज के अन्य लोगों से भी जन जन तह पहुंचाने की अपील की.
एसडीएम ने अपने संबोधन में रेडक्रॉस की सेवाओं और सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि नई टीम के सदस्यों के जज्बे ने रेड क्रॉस भवन की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने रेड क्रॉस परिसर में ब्लड बैंक निर्माण की दिशा में शीघ्र पहल करने की भी बात कही. इसके पूर्व स्वागत भाषण में रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने सेवा दे रहे चिकित्सकों के साथ रेड क्रॉस फिजियोथेरेपी सेंटर में आधुनिक मशीनों को लगाने में आर्थिक सहयोग करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने रेडक्रॉस भवन में संचालित सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान रेडक्रॉस में सेवा दे रहे वरीय चिकित्सक डॉ. जीसी सिन्हा, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. ओमकार व डॉ. विक्की को अतिथियों के हाथों शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. फिजियोथेरेपी सेंटर की मशीनों के लिए आर्थिक सहयोग करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट टीम को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव विवेश जालान ने किया. इस मौके पर उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, सीए श्रवण केड़िया, विकास खेतान, प्रकाश कुमार दत्ता, डॉ. रामरतन केड़िया, प्रमोद कुमार, दशरथ शर्मा, भोला प्रसाद गुप्ता, संजीव कपिसवे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.