भीड़ का ऑनस्पॉट फैसला : MUZAFFARPUR में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या से गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

Edited By:  |
DOCTER KI HATYA SE GUSSAIE BHID NE ACCUSED KO PIT PITKAR MAAR DALA

MUZAFFARPUR:-बिहार में हत्या से आक्रोशित भीड़ ने कानून हाथ मे लेते हुए आरोपी की पीट-पीट कर हत्या कर दी..इस हत्या और जवाबी हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.यह मामला मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के पहाड़चक गांव का है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की में शाम ग्रामीण चिकित्सक बच्चा किशोर दूबे की हत्या धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला रेतकर कर दी गई..हत्या का आरोप पड़ोसी लालमोहन मांझी पर लगा था..हत्या की सूचना के बाद मौके पर जुटी भीड़ बेकाबू हो गई और आरोपी लाममोहन मांझी को खदेड़कर खेत में पकड़ लिया और वहीं ईट-पत्थर से कुचकर और पीट-पीट कर हत्या कर दी..और उसके घर को तहस-नहस कर दिया.घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पर तबतक काफी देर हो चुकी थी.इस डबल मर्डर के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसएसपी जयंतकांत भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की..इस बीच ग्रामीण चिकित्सक के परिजनों ने हत्या की घटना को लेकर पुलिस के समक्ष रोष जताया वहीं एसएसपी ने पूरे मामले की छानबीन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.