दिनदहाड़े महिला से छिनतई : बाइकसवार अपराधियों ने 90 हजार रुपये लूटकर फरार, घटना से अफरा तफरी का माहौल

Edited By:  |
dindahare  mahila se chhintai

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां पतरातू में बाइकसवार अपराधियों ने विद्या आजीविका सखी मंडल महिला समिति की महिला से 90 हजार रुपये की छिनतई की है. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गया.


बताया जा रहा है कि पतरातु के झारखंड ग्रामीण बैंक के पास जब विद्या आजीविका सखी मंडल महिला समिति की महिलाएं पैसा निकाल कर जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधकर्मियों ने पैसा छिन लिया. घटना के बाद महिला पतरातू थाना पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत की है.