दिनदहाड़े छिनतई : बाइकसवार अपराधियों ने व्यवसाई से 2.50 लाख रुपये लूटा, पुलिस जुटी छानबीन में

Edited By:  |
dindahare chhintai

रामगढ़: बड़ी खबररामगढ़ से जहां शहर के बीचो बीच सुभाष चौक के पास बाइकसवार 2 अपराधियों ने व्यवसाई से 2.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की शिनाख्त करने में लगी है.

बताया जा रहा है कि शहर के सुभाष चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने व्यवसाई से 2.50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय बरकाकाना निवासी लक्षण अग्रवाल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ढाई लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. टेंपू पर बैठने के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके हाथ से बैग खींच कर रांची रोड की तरफ भाग निकला.

घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चेकनाका पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर है.