धनबाद में डकैती की साजिश का खुलासा : पुलिस ने बिहार-झारखंड में सक्रिय गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
dhanbad mai dakaiti ki sajish ka khulasa

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. दोनों आरोपी बिहार और झारखंड में सक्रिय रहे हैं.

मामले में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि त्योहारों के दौरान जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने संदिग्ध हालत में दो बाइक सवारों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दिलीप यादव और अजय कुमार बताया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी हैं और वहां के एक डकैती कांड में जेल भी जा चुके हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे धनबाद के कई आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के मोबाइल और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है ताकि नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--