धनबाद में अपराधियों का आतंक : खैनी नहीं देने पर ट्रक चालक और खलासी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
dhanbad mai aparadhiyon ka aatank

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां अपराधियों ने खैनी नहीं देने पर बिहार से ट्रक में कोयला लोड करने वाले ड्राइवर और खलासी दोनों को गोली मार दी है. घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में ड्राइवर उमा शंकर सिंह ने बताया कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के समीप उनकी ट्रक खड़ी थी. बगल में कुसुंडा कोलियरी है जहां ट्रक में कोयला लोडिंग के लिए जाना था. हम ट्रक में सवार थे. इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे तीन लोग पहुंचे और हमसे तंबाकू मांगे. तंबाकू नहीं देने पर वे गाली गलौज करने लगे. इतने में पटाखा की तरह एक आवाज सुनाई दी. इसके बाद नीचे उतरे कुछ दूर तक गए. फिर वापस ट्रक के पास आ ही रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें दो गोली पैर में और दो गोली हाथ में लग गई. वहीं पहले जो पटाखे की आवाज सुनाई दी थी,उसमें खलासी नीतीश कुमार सिंह को गोली मारी गई थीं. ड्राइवर को चार गोली और खलासी को दो गोली लगी है. दोनों का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. ड्राइवर का नाम उमा शंकर सिंह है जबकि खलासी का नाम नीतीश कुमार सिंह है. दोनों बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है.

वहीं केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा कि अपराधियों के द्वारा ड्राइवर और खलासी को गोली मारी गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---

}