धनबाद ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह DSE कार्यालय के क्लर्क को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
dhanbad acb ki team ne ki badi karrawai

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक मिथिलेश कुमार गौतम को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन शुरु करने के एवज में घूस मांगी गई थी. सेवानिवृत्त शिक्षक के शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है.



बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह काफी दिनों से पेंशन शुरु कराने के लिए डीएसई कार्यालय के लिपिक से मिल रहे थे और लिपिक ने पेंशन शुरु करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसकी जानकारी शिक्षक ने धनबाद एसीबी को दी. जिस पर जांच के बाद शुक्रवार दोपहर एसीबी की टीम ने योजना के तहत लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है.