धनंजय यादव की हत्या के विरोध में जमकर बवाल : आक्रोशित लोगों ने झरिया-कतरास मोड़ पर सड़क जाम कर कई वाहनों में की तोड़फोड़
धनबाद : खबर है धनबाद की जहां झरिया में 17 दिन बीतने के बाद भी धनंजय यादव की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने झरिया-कतरास मोड़ के पास सड़क जाम कर घंटो उत्पात मचाया. इस दौरान लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर जमकर बवाल किया.
कोयलांचल धनबाद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है. पता नहीं कब किसके साथ कौन सी घटना घट जाए. बता दें कि 31 जुलाई को झरिया में सिंह मेंशन समर्थक धनंजय कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इसको लेकर स्थानीय लोगों व धनंजय के परिजनों द्वारा कतरास मोड़ चौक जाम कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है. मामले की जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस पेट्रोलिंग कतरास मोड़ पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को भी खदेड़ दिया.
}