DGP पहुंचे राज हॉस्पिटल : लातेहार में घायल जवान का जाना हाल, कहा- पप्पू लोहारा के मारे जाने से इलाके में उग्रवादी मूवमेंट पर लगेगी रोक

Edited By:  |
dgp pahunche raj hospital

रांची : लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल पुलिस जवान अवध सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को राज हॉस्पिटल पहुंचे. डीजीपी ने घायल जवान का हाल जाना. घायल जवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

लातेहार में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी पप्पु लोहरा और प्रभात गंझू को मार गिराए गया है. लातेहार पुलिस के सैट टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है.

डीजीपी ने कहा कि पप्पू लोहारा के मारे जाने से इलाके में अब उग्रवादी मूवमेंट पर रोक लगेगी. कई आगजनी,उग्रवादी घटना और हत्या जैसे मामले में पप्पू वांक्षित था.

बता दें कि लातेहार में शनिवार को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सह सुप्रीमो पप्पू लोहरा मारा गया. इसके अलावा एक अन्य उग्रवादी को भी पुलिस ने ढेर कर दिया. इसकी पहचान प्रभात जी के रुप में हुई है. इसके अलावा एक उग्रवादी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया. वहीं इस दौरान एक पुलिस जवान गोली लगने से घायल हो गये. घायल जवान को रांची लाया गया और राज अस्पताल में जवान का इलाज जारी है. डीजीपी ने घायल जवान से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--