देवघर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन : DC ने कहा, आजादी के बाद देश को एक सूत्र में बांधने में सरदार पटेल की रही महत्वपूर्ण भूमिका
देवघर : देश आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. आज देवघर में इसी को लेकर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर से शुरु होकर पटेल स्मारक स्थल तक आयोजित इस रन में देवघर उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया.
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पटेल स्मारक स्थल पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इससे पूर्व देवघर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त विशाल सागर ने वहां लोगों को देश में एकता कायम रखने की शपथ दिलाई. उपायुक्त ने कहा कि आजादी के बाद देश को एक सूत्र में बांधने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने कहा कि देश के लिए उनके इस महान योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. डीसी ने पटेल जी के आदर्शों पर चलने के लिए सभी से आग्रह किया है.