देवघर में प्रसव के बाद महिला की मौत : परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉ. और कर्मियों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
देवघर : बाबानगरी देवघर के सुभाष चौक स्थित निजी निर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सक और वहां के स्टाफ पर लापरवाही और जान बूझकर मारने का आरोप लगाया है.
दरअसल देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित पुनासी तेतरिया गांव निवासी खुर्शीद आलम की पत्नी रवीना खातून की मौत रविवार देर रात साईं राम हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान हो गई. मृतका के पति खुर्शीद आलम ने बताया कि वे अपनी पत्नी को प्रसव के लिए शहर के सुभाष चौक स्थित साइ राम हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती कराया था. आलम के अनुसार तब मरीज की स्थिति समान्य थी. किंतु कुछ देर के बाद चिकित्सकों ने उन्हें चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही. मृतका के पति आलम द्वारा चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी कर दिया गया . लेकिन निजी अस्पताल के चिकित्सक ने रविवार देर रात कहा कि मरीज की स्थिति बिगड़ रही है और इसे त्रिदेव हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाना होगा. महिला के परिजनों ने उसे त्रिदेव अस्पताल ले गया जहाँ मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे लोग महिला को सदर अस्पताल ले गए वहां भी इस महिला को मृत बताया गया. फिर परिजन महिला के शव को लेकर साई राम अस्पताल पहुँचे लेकिन इस अस्पताल में न तो चिकित्सक मौजूद हैं और न ही कोई कर्मी. सभी कोई फरार बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों ने चिकित्सक और अस्पताल कर्मी पर लापरवाही और जानबूझकर मारने का आरोप लगा रहे हैं.