डेंगू का कहर जारी : धनबाद में डेंगू के 28 संदिग्ध मरीजों के रक्त सैंपल की जांच में मिले 8 संक्रमित
धनबाद: कोयलांचलधनबाद में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगी हुई है.कुछ दिन पूर्व झरिया क्षेत्र में डेंगू से 2 मरीज की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने उस क्षेत्र में सैकड़ों लोगों का सैंपल लिया और जांच के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा. जिसमें डेंगू जैसे लक्षण वाले28मरीजों के रक्त सैंपल की जांच एलाइसा माध्यम से की गई. जांच में आठ संक्रमित पाए गए.
झरिया में दो मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन लोदना वार्ड47क्षेत्र में कंटेनर सर्वे,लार्वानाशी दवा का छिड़काव,जन जागरूकता कार्यक्रम,हैंड बिल वितरण कर रही है. ताकि लोग जागरूक हो सके. वहीं इस संबंध में धनबाद सिविल सर्जन डॉ. सी.पी. प्रतापन ने बताया कि जांच के क्रम में8व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. इसमें झरिया के तीन, धनबाद सदर के दो एवं तीन मरीज एसएनएमएमसीएच में इलाजरत हैं. साथ ही कहा कि सभी जगह पर टीम गई हुई है. बचाव को लेकर कार्य किए जा रहे हैं.