स्वाति मालीवाल मारपीट मामला : दिल्ली पुलिस ने विभव को किया अरेस्ट, तीस हजारी कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका, आज होगी सुनवाई

Edited By:  |
Delhi Police arrested Vibhav

NEW DELHI :आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से CM आवास में हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। विभव की गिरफ्तारी के वक्त AAP के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया।

सूत्रों की माने तो विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था, उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।

इधर, विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। मामला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील अनुज त्यागी के सामने लिस्टेड किया गया है और इसपर आज ही सुनवाई होगी।

विदित है कि 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने FIR दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए।

स्वाति मालीवाल ने विभव पर गंभीर आरोप लगाए। मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।